Chetan Sakariya's father has passed away due to Coronavirus | वनइंडिया हिंदी

2021-05-09 41


Rajasthan Royals fast bowler Chetan Sakariya's father has passed away from Corona, Chetan Sakariya himself has reported this, a few days ago, Chetan Sakariya had reported that his father is a Corona and he has given Rajasthan He also thanked the Royals and the IPL, which helped him financially, and now he was undergoing treatment for his father, but his father died during treatment. Sakaria, who took seven wickets in IPL 2021, lost his brother in January this year. The young Pacer was playing in the Syed Mushtaq Ali Trophy when his brother passed away.



राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज चेतन सकारिया के पिता का कोरोना से निधऩ हो गया है, चेतन सकारिया ने खुद इस बात की खबर दी है, कुछ दिनों पहले ही चेतन सकारिया ने इस बात की खबर दी थी की उनके पिता को कोरोना है और उन्होने राजस्थान रॉयल्स और आईपीएल का शुक्रिया अदा भी किया था जिसकी वजह से उन्हें आर्थिक तौर पर मदद मिली, और अब वो अपने पिता का इलाज करवा रहे थे, लेकिन इलाज के दौरान उनके पिता की मौत हो गई। आइपीएल 2021 में सात विकेट लेने वाले सकरिया ने इस साल जनवरी में अपने भाई को खो दिया था। युवा पेसर उस वक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे थे जब उनके भाई का निधन हो गया।


#ChetanSakariya #Rajsthan #IPL2021